The curtains came down on an era in Bengali cinema as Soumitra Chatterjee, 85, the most illustrious protégé of the legendary director Satyajit Ray, died at a private hospital in south Kolkata at 12.15 pm on Sunday. He was suffering from Covid encephalopathy.
बंगाली एक्टर सौमित्र चटर्जी का निधन हो गया है. दिग्गज बंगाली एक्टर सौमित्र चटर्जी 85 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए. वे लंबे समय से बीमार थे. 15 नवंबर को दोपहर 12.15 बजे सौमित्र चटर्जी ने आखिरी सांस ली. 6 अक्टूबर को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से सौमित्र कोलकाता के अस्पताल में भर्ती थे. इस वायरस से सौमित्र ने जंग जीत ली थी, लेकिन उनकी तबीयत आए दिन बिगड़ती जा रही थी.
#SoumitraChatterjee #SoumitraChatterjeeDeath #BanglaCinema